अम्ब: मुबारिकपुर में 26 वर्षीय युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस थाना अंब के तहत सोमवार शाम करीब 6 बजे मुबारिकपुर में इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रविकांत पुत्र वलविंद्र कुमार निवासी मैदा माजरा तहसील आनंदपुर साहिब हाल रिहायश हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।