नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के लौंद चमोथा गांव में गुरुवार रात करीब नौ बजे एक गौशाला में अचानक लगी आग ने पशुपालक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मोहम्मद तौहीद मियां के पुत्र सगीर आलम ठंड के कारण गौशाला में ताला लगाकर घर में सोने चले गए थे। अचानक पशुओं की दर्द भरी चीखें और आग की लपटें देख पड़ोसियों ने सूचना दी।