राजगढ़: सादुलपुर क्रय विक्रय में इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड के डॉ. प्रहलाद पारीक ने जयपुर में किसानों को फसल सुरक्षा के सुझाव दिए
Rajgarh, Churu | Oct 7, 2025 सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति में इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड के डॉक्टर प्रहलाद जी पारीक जयपुर द्वारा किसानो को फ़सल सुरक्षा के सुझाव दिये गये ओर उच्च गुणवता के कीटनासक न्यूनतम दर पर सुझाये गये। फ़सल के रोग ओर निवारण के लिए डॉक्टर अरविनद चौधरी से सम्पर्क कर सकते है - 7790981698 और सुने कि फसलों को लेकर डॉक्टर प्रहलाद पारीक जयपुर ने क्या कहा..