पाकुड़: मालदा: विवेक एक्सप्रेस से एक व्यक्ति लापता, पाकुड़ स्टेशन पर अंतिम बार देखा गया, सूचना देने की अपील
Pakaur, Pakur | Nov 9, 2025 रविवार को करीब 2:00 व्हाट्सएप के माध्यम से मिली सूचना , शिवानंद सिंह जो मालदा रेलवे स्टेशन से लापता है।उनकी बेटी ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि शिवानंद सिंह 29/10/25 से मालदा रेलवे स्टेशन से लापता हैं। वे विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 22503 से वेल्लोर से तिनसुकिया जा रहे थे। पाकुड़ के स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्हें आखिरी बार 1 नवंबर को पाकुड़ में देखा गया था।