मऊ: रानीपुर ब्लॉक में गेहूं बीज वितरण ठप, किसानों ने किया प्रदर्शन
रानीपुर ब्लॉक में गेहूं बीज वितरण प्रणाली में आई तकनीकी खराबी के कारण किसानों ने शुक्रवार को 2 बजे गोदाम पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बुवाई का महत्वपूर्ण समय बीत रहा है, लेकिन बीज न मिलने से किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। कई किसानों को डर है कि उनके खेत बिना बुवाई के ही रह जाएंगे, जिससे उन्हें रबी सीजन में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।