सैफई: सैफई से लापता युवक आगरा से सकुशल बरामद
Saifai, Etawah | Oct 12, 2025 *सैफई से लापता युवक आगरा से सकुशल बरामद* आपको बताते चले सैफई में शुक्रवार सुबह टहलने निकला युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। कुछ ही देर बाद उसके पिता के मोबाइल पर बेटे के नंबर से पांच लाख रुपये की फिरौती का संदेश आने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और कुछ घंटों में ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया।