आलापुर: पुलिस महकमें ने मिशन शक्ति अभियान की सफलता के लिए उत्साह के साथ निकाली जागरूकता रैली
मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार शाम 4 बजे जिला मुख्यालय से पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने जगह जगह पहुंच कर लोगों को मिशन शक्ति अभियान के प्रति सजग किया। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बावत विस्तृत जानकारी दी।