जलेसर: PS अवागढ़ पर तैनात होमगार्ड की खराब बाइक ले जाते समय बाइक फिसली, होमगार्ड गंभीर घायल, मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
Jalesar, Etah | Oct 21, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र गांव मिसा कला की रहने वाले होमगार्ड सुरेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह मंगलवार सुबह थाना पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे खराब बाइक को रिपेयर करने के लिए वह साथ लेकर जा रहे थे,रस्सी के द्वारा दूसरी बाइक से खींच कर ले जाते समय अचानक बाइक गिर गई होमगार्ड सुरेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गए, अवागढ़ पुलिस ने होमगार्ड को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।