पुवायां: बाइक सवार लुटेरों ने बेखौफ होकर महिला के सोने के कुंडल और नगदी लूटकर किया फरार
नाहिल रोड पर बुधवार की देर शाम एक महिला के साथ लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के कान से सोने के कुंडल झपट लिए और उसके पास रखी नगदी भी लूटकर फरार हो गए। गांव झबरिया गौटिया निवासी आशा देवी नाम की महिला घर लौट रही थीं, तभी काली बाइक पर सवार दो युवक अचानक पहुंचे। बदमाशों ने महिला का मुंह दबाकर लूटपाट कर फरार हो गए।