रेवाड़ी: स्कूटी देने से मना करने पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गादला गांव से गिरफ्तार
Rewari, Rewari | Nov 19, 2025 थाना रोहड़ाई पुलिस ने गांव गादला में स्कूटी देने से मना करने पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर आबाद गांव गादला निवासी आकाश के रूप में हुई है।