गरोठ: गरोठ थाने पहुंचा मामूली विवाद, मोटरसाइकिल खड़ी करने पर पनवाड़ी गांव में हुई कहासुनी
गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पनवाड़ी में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। ग्राम पनवाड़ी निवासी बाबूलाल पाटीदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, पनवाड़ी के ही निर्मल पाटीदार, बालाराम पाटीदार और अनिल पाटीदार ने मामूली कहासुनी को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।