मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत गाडरवारा भोपाल रोड कामती के पास किसान अपनी धन धुलाई के लिए धान की ट्रॉली लगाए हुए हैं किसानों का आरोप है कि हमारी तुलाई समय पर नहीं हो पा रही जिसके कारण परेशानी है लगातार NTPC के डंपर निकल रहे हैं एक्सीडेंट का डर रोड पर है, प्रशासन ध्यान दें किसानों ने अपनी परेशानी बताई।