नजीबाबाद: नजीबाबाद में एस आई आर अभियान के तहत विधायक ने लगाया कैंप
विधायक प्रतिनिधि नितिन कश्यप की देखरेख में लगाये गए कैम्प में दाऊद कुरैशी, कदीर कुरैशी, पूर्व नगर अध्यक्ष अनीस सैफी, जिला सचिव अरमान सैफी, नगर अध्यक्ष फरहान ख़ान, शमीम कुरैशी सदर, विशाल कुरैशी, मुकीम कुरैशी, अनवार कुरैशी, महमूद कुरैशी, अनवर ख़ान मंसूब आदि ने फॉर्म भरवाने में सहयोग किया। 30 नवंबर को 1:00 जानकारी प्राप्त हुई।