ललितपुर: शहर के स्टेशन के पास अतिक्रमण के खिलाफ गरजे बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त, प्रशासन के आगे विरोधियों की एक न चली
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर की सड़कों की चौड़ी करण को लेकर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत नपा के बुलडोजर ने अवैध रूप से बनी हुई एक दुकान को ध्वस्त कर दिया। जिसके चलते कुछ दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का विरोध किया। परंतु प्रशासन के आगे विरोध करने वाले दुकानदारों की एक न चली।