शिकारपुर: छतारी कस्बे में विकलांग महिला पर उबलता तेल फेंका गया, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
छतारी कस्बे में सोमवार दोपहर बाजार में खड़ी एक दिव्यांग महिला पर उबलता तेल फेंकने से वह गंभीर रूप से झुलस गई, महिला को तुरंत पास के एक निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाया गया, घायल महिला की पहचान लतेश देवी के रूप में हुई है उनके पति नरेंद्र कुमार जो स्वयं दिव्यांग है।