कल्पा: भाजपा नेता सूरत नेगी ने आपदाओं में राजनीति न करने की अपील की, कहा- जनता देगी कड़ा जवाब
Kalpa, Kinnaur | Sep 17, 2025 किन्नौर युवा कांग्रेस के ज़िला महासचिव सुमित नेगी ने बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने चम्बा में आपदाओ के दौरान लोगों की सहायता की व ज़िला के निगुलसरी सड़क बहाली में भी उन्होंने लोगों का भरपूर सहयोग किया है। लेकिन भाजपा नेता सूरत नेगी लगातार सोशल मिडिया पर गलत ब्यानबाज़ी कर रहे है।वह गलत है।