शुक्रवार को शाम 7बजे पौष मास अमावस्या के पावन अवसर पर माँ तारा सेवा निधि, कौनहारा महातीर्थ हरिपुर (वैशाली) के तत्वावधान में भारत बंदना घाट सोनपुर पर भव्य त्रिवेणी महाआरती का आयोजन किया गया। यह महाआरती विगत कई वर्षों से प्रत्येक पूर्णिमा को हरिपुर तथा प्रत्येक अमावस्या को सोनपुर में आयोजि होती आ रही है महा आरती का शुभारंभ महाकाल बाबा द्वारा नारायणी गंगाएवं सो