हलवाई गौरव ने शुक्रवार रात 11 बजे बताया कि वह ग्राम मल्लपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर के निवासी तीन वर्ष पूर्व उन्होंने गुरुजी के आश्रम में रहकर मां गंगा से मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी शादी हो गई तो वह मां गंगा के तट पर सेवा आकर करेंगे।अब मां गंगा की कृपा से उनकी शादी हो चुकी है उन्होंने घर भी बनवा लिया है और गाड़ी भी ले ली है,इसलिए सेवा दे रहे है।