बरेली: सिमरौद रोड पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ग्रामीण गंभीर, भोपाल रेफर
Baraily, Raisen | Nov 10, 2025 बरेली थाना क्षेत्र के ग्राम छींद निवासी दर्शन सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से अलीगंज जा रहे थे। सिमरौद के पास सामने से आ रही बाइक क्रमांक MP 38 JD 3896 के चालक दुर्गा प्रसाद ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दर्शन सिंह को सिर, नाक और कान में गंभीर चोटें आईं। भोपाल में इलाज जारी पुलिस ने किया मामला दर्ज।