निवाली: डावर फलिया में पहली बार कलश यात्रा के साथ शिवपंथी सत्संग का आयोजन, भोजन प्रसादी भी हुई
ग्राम टाकली के डावर फलिया में शिवपंथी सत्संग का आयोजन हुआ आयोजित कार्यक्रम में शिवटेकडी के निकट से माताओं एवं बहनों ने कलश यात्रा शुरू की जो डावर फलिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां गुरु सावन बाबा एवं सपना माता का पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया।उपस्थित भक्तों ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। सामाजिक धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन किए गए हैं।