मिर्ज़ापुर: जिगना के सिहावल गंगा घाट पर धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व, महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत
जिगना के सिहावल गंगा घाट पर धूमधाम से छठ का महापर्व मनाया गया। शहनाई की धुन पर गंगा घाट पर महिलाओं ने विधिवत पूजन अर्चन किया। वेदी बनाकर गन्ना गाड़कर पूजन अर्चन के बाद गंगा में खड़ी होकर महिलाओं ने सूर्य के निकलने का इंतजार किया। सूर्य के निकलने के बाद अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा।