कोल: AMU प्रशासन और अलीगढ़ पुलिस के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला, IPS मयंक पाठक ने चौका मारकर AMU को हराया
Koil, Aligarh | Jan 18, 2026 AMU के पवेलियन ग्राउंड में AMU के प्रशासन और अलीगढ़ पुलिस का क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ है। शुरुआत में AMU प्रशासन की टीम ने बल्लेबाजी की। इसी बीच 94 रन पर AMU प्रशासन की पूरी टीम आउट हो गई और 95 का टारगेट दिया गया। पुलिस टीम की ओर से की गई बल्लेबाजी में सीओ इगलास महेश सिंह और एडिशनल एसपी मयंक पाठक ने पारी जमा ली।