कुंदा: कुंडा के एक मजदूर की उत्तर प्रदेश में हुई मौत
Kunda, Chatra | Sep 28, 2025 कुन्दा थाना क्षेत्र के कुन्दा पंचायत अंतर्गत कुन्दा गांव अखरा टोला निवासी 40 वर्षीय भुखन यादव के पुत्र सूचित यादव की मौत शनिवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हो गई। सूचित तीन दिन पूर्व ही अपने गांव से गोरखपुर काम करने गया था।रविवार को लगभग 3 बजे परिजनों ने बताया कि सूचित बस से उतरते समय अचानक पीछे की ओर गिर गया, जिससे वह अचेत हो गया। अचेत हालत में उसे अस्पता