डुमरी: डुमरी में करम नाच महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, 46 खोड़हा दल हुए सम्मिलित
Dumri, Gumla | Sep 21, 2025 डुमरी प्रसखंड स्थित आर.सी. नवाडीह चर्च परिसर रविवार को करम नाच महोत्सव की धूम से गूंज उठा।आदिवासी संस्कृति और परंपरा को समर्पित इस भव्य आयोजन में हजारों लोग उमड़े।मुख्य अतिथि के रूप में गुमला विधायक भूषण तिर्की ने शिरकत की,जबकि विशिष्ट अतिथि फादर पिंगल कुजूर, फादर ब्यातुष किंडो, प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का, मुखिया प्रदीप मिंज और चेतनलाल मिंज मौजूद रहे।