महू गांव के छोटे पुल के पास फल की दुकान में आग, हजारों रुपये के फल जले
महू के छोटे पुल के पास लगने वाली फल की दुकान में किसी शरारती तत्व द्वारा सोमवार मंगलवार दरमियानी रात 4:00 बजे आग लगा दी गई जिसमें फल व्यापारी का नुकसान हुआ है और उनके फल जल गए हैं सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आग लगी है या किसी शरारती तत्व ने लगाई है