शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 106 पेटखसा मांझी टोला में सेविका का चयन किया गया। जिसमें कई महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ,जिसमें पूजा मीर्धा का सर्वाधिक अंक होने के कारण सेविका के रूप में चयन किया गया, जिसकी घोषणा सभा स्थल पर ही महिला सुपरवाइजर सुमित्रा देवी द्वारा कर दी गई।