पाकुड़िया: सालगापाडा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक का दाहिना पैर टुटा, पश्चिम बंगाल रेफर #accident
Pakuria, Pakur | Nov 6, 2025 पाकुड़िया–महेशपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर सालगापाड़ा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर 108 वाहन से उसे CHCअस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प.बंगाल रेफर कर दिया। घायल की पहचान प,बंगाल के जंगीपुर सुजीत राय (35) के रूप में हुई,उसका दाहिना पैर घुट गई, गुरूवार 4 बजे जानकारी दी ।