मंझिआंव: सीआरपीएफ जवान अंगद राम का निधन, मझिआंव में होगा अंतिम संस्कार
मझिआंव प्रखंड के करमडीह निवासी सीआरपीएफ के जवान अंगद राम का बुधवार के शाम करीब 6बजे जम्मू-कश्मीर में निधन हो गया। जवान के निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि अंगद राम लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवा दे रहे थे। देश की रक्षा में समर्पित इस जवान के असामयिक निधन से गांव सहित पूरे मझिआंव प्रखंड में गम का माहौल है।