गुना जिले के जंजाली में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कोलारस निवासी यशवंत उर्फ आशु यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सवा क्विंटल यानी (125 किलो) वजन की वेट लिफ्टिंग उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल संभाग के लगभग 30 जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।