चान्हो: फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी ने जरूरतमंदों को आर्थिक मदद की
Chanho, Ranchi | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम 4 बजे फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी ने जरूरतमन्दो को आर्थिक सहायता किया। इस बीच पंडरा निवासी सोनम कुमारी जो थैलेसीमिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित को मदद किया साथ ही पढ़ाई और कपड़ों आदि के लिए पाँच हज़ार रुपये का चेक भी प्रदान किया। वहीं डोरंडा के रहने वाले छात्र को सोसाइटी ने गॉस्नर कॉलेज में 12वीं कक्षा के रीएडमिशन के लिए चार हज़ार रुपये का चेक दिया