महनार: महनार में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोकआस्था का महापर्व संपन्न
लोकआस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के माहौल में हो गया। महनार नगर व प्रखंड क्षेत्र में व्रतियों ने नदी, तालाब और पोखरों के किनारे पहुँचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।