सेमरिया: रीवा: रसूखदारों का बुलडोजर, आदिवासी परिवार को बंधक बनाकर ढहाया आशियाना, फसलें उजाड़ीं और दीं गालियां
रीवा में रसूख का 'बुलडोजर': आदिवासी परिवार को बंधक बनाकर ढहाया आशियाना, फसलें उजाड़ी और दीं जातिसूचक गालियां रीवा रीवा जिले के सेमरिया से आई यह खबर व्यवस्था और मानवता दोनों पर बड़े सवाल खड़े करती है। यहाँ सत्ता और रसूख की हनक में एक गरीब आदिवासी परिवार के सपनों को बुलडोजर तले रौंद दिया गया। रीवा, जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं और विकास के नाम पर गरीबों की