दातागंज: उसावां थाना पर तैनात एक सिपाही का खनन करवाने का ऑडियो हुआ वायरल
आपको बता दे कि उसावा थाने पर तैनात सिपाही का एक ऑडियो रविवार दोपहर 1 बजे से वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि सिपाही खनन माफियाओं से खनन में ट्रैक्टर चलाने की वात कर रहा है। थाने पर तैनात सिपाही अशोक सिंह का ऑडियो जा रहा है।ऑडियो में सिपाही कह रहा है कि कोई भी ट्रैक्टर चलाओ पहले सेटिंग करो फिर चलाओ और किसी से बात की तो ट्रैक्टर चलने नहीं देगे।