तरबगंज: वजीरगंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस में राजस्व कर्मी नहीं आए, 11 शिकायतों में से एक भी निर्धारित नहीं हुई
वजीरगंज थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी औपचारिक बन कर रह गया। फरियादियों को अपनी फरियाद प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह को सुनानी पड़ी। राजस्व विभाग से संबंधित 11 शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका।गौरतलब है कि राजस्व कर्मियों के विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान एसआईआर में लगे होने के चलते समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे।