छाता: शेरगढ़ पुलिस ने उझानी रोड ईदगाह के पास से एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार
Chhata, Mathura | Mar 29, 2025 थाना शेरगढ़ पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ शनिवार दोपहर को अभियुक्त तैयब उर्फ तयूब पुत्र हनीफ निवासी डीग गेट गोविंद नगर हाल निवास शेरगढ़ को उझानी रोड ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया जो कि मुकदमा संख्या 98/25 धारा 4/25 अभियोग में पंजीकृत था । आरोपी को जेल भेज दिया है