कटनी नगर: मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे, जिले के साथ अन्य प्रदेशों से लोग भी पहुँच रहे
शहर के बरही रोड स्थित धर्मशाला में कलकत्ता से आए मूर्तिकारो द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है वही स्थानीय मूर्तिकार माई नदी के पास कुम्हार मोहल्ले में पीढ़ियों से मूर्ति निर्माण करते आ रहे है। जिले साथ अन्य प्रदेशों में भी यहां बनी मूर्तियों की मांग है। इस संबंध में मूर्तिकाऱ दिनेश ने आज रविवार शाम 4 बजे जानकारी दी।