पानी संकट से जूझते ठिकरापारा के वार्डवासियों ने नगर पालिका खैरागढ़ का घेराव कर टंकी निर्माण की मांग की #jansamasya
पानी संकट से जूझता ठिकरापारा: वार्डवासियों ने नगर पालिका खैरागढ़ का घेराव कर टंकी निर्माण की मांग खैरागढ़ नगर के वार्ड नंबर 19 नया ठिकरापारा के रहवासियों ने 16 सितम्बर मंगलवार को दोपहर 1 बजे नगर पालिका कार्यालय खैरागढ़ का घेराव कर मटका फोड़कर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी की टंकी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन तेज