ठेठईटांगर: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल ने किया रेंगारिह का भ्रमण
कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने ठेठईटांगर प्रखण्ड अंतर्गत रेंगारिह इलाके का भ्रमण कर जनता की समस्याओं से अवगत हुए। बिजली, पानी और हाथी से जुड़ी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। मुण्डल टोली में हॉकी खेल में शामिल होकर युवाओं को खेल और शिक्षा दोनों पर ध्यान देने की सलाह दी। – सोमवार 3 बजे