बालाघाट: गोंदिया-बालाघाट हाईवे पर मार्ग बंद करने के पिलर से टकराई मोटरसाइकिल, दंपत्ति की मौके पर मौत
मंगलवार रात करीब 12 से एक बजे गोंदिया बालाघाट फोरलेन हाइवे मार्ग पर यह भीषण सड़क हादसा कैसे हो गया, फिलहाल इसकी पुष्ठि नहीं हो पाई है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के ऊपर,निर्माण कार्य के चलते मार्ग बंद करने के लिए लगाए गए सीमेंट के पिलर की वजह से यह सड़क हादसा हुआ होगा ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।