गोड़ा बहराइच जनपद के खुटेहना गांव निवासी साहब दयाल के लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीते 2 दिसंबर को साहब दयाल, पुत्र स्वर्गीय दुखी, घर से बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन उन्हें तलाशते हुए गोंडा पहुंचे। सोमवार 1 बजे परिवार के लोग हाथों में साहब दयाल