भिंड नगर: भिंड में दोस्त की लंबी उम्र के लिए युवक ने रखा करवा चौथ का व्रत, दुल्हन की तरह किया श्रृंगार
भिंड नगर में युवक विनोद शर्मा ने अपने दोस्त हरीश शर्मा की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को 4बजे करवा चौथ का व्रत रखा और लहंगा चुन्नी पहने हुए दुल्हन की तरह सिंगर कर सदर बाजार भिंड में पूजा सामग्री की थाली लेकर गया जिसे लोग देखकर अचंभित हो गए