नारायणपुर: गरांजी में स्व. बालसिंह मंडावी स्मृति फुटबॉल फाइनल, रोमांचक मुकाबले में लामा एकेडमी जूनियर विजेता, गरांजी रही उपविजेता
नारायणपुर जिले के गरांजी में स्वर्गीय बालसिंह मंडावी जी की स्मृति में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रोमांच और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संत नाथ उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। फाइनल मुकाबले में लामा एकेडमी जूनियर टीम ने गरांजी टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।