मिल्कीपुर: विधायक ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का सीएचसी मिल्कीपुर में शुभारंभ किया, स्वच्छता का अभियान चलाया
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिल्कीपुर व गाहनाग धाम पर बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की जोरदार शुरुआत हुई। अभियान की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानु पासवान द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर की गई। उन्होंने गाहनाग बाबा धाम व अस्पताल परिसर की सफाई कर लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।