कायमगंज: गांव दूदेमई के पास दो बाइकों की भिड़त में एक महिला की मौत, बेटा घायल होकर अस्पताल में भर्ती
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव धीमर नगला निवासी 45 वर्षीय जसोदा पत्नी छोटेलाल अपने बेटे अरविंद के साथ पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के कलान स्थित अपने मायके गई थी। उनकी बेटी मालती की शादी 1 नवंबर 2025 को होनी है। वह गुरुवार को निमंत्रण देने के बाद बाइक से लौट रही थी। तभी गांव दुदेमई में के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक में अरविंद की बाइक में टक्कर मार दी।