बागली: पलायन का दर्द: योजनाओं के बावजूद हर साल हजारों लोग छोड़ रहे अपना गांव, बंधक बनने के बाद जागते हैं जिम्मेदार
Bagli, Dewas | Nov 1, 2025 देवास जिले के बागली ब्लॉक के घाट नीचे क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूरी की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र की ओर लगातार पलायन कर रहे हैं जिले से पलायन पर रोक आज भी नहीं लग रही है। कमाने-खाने के नाम पर आज भी परदेश जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हर साल हजारों की सख्या में लोग यहां से परदेस की डगर नाप जाते हैं। लेकिन जिलों से कितने लोग बाहर जा रहे हैं