निचलौल: बड़हरा चरगाहा में मिशन शक्ति टीम ने जागरूकता चौपाल का आयोजन किया
थाना कोठीभार क्षेत्र के ग्राम बड़हरा चरगाहा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112, 1098 आदि की जानकारी दी। साथ ही कन्या सुमंगला, महिला समृद्धि जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।