चंदौली: कुचमन गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन गांव समीप बीते सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान घायल साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। कुचमन गांव निवासी प्यारेलाल 45 वर्ष बाजार की तरफ से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। अलीनगर थाना प्रभारी ने मंगलवार सुबह बताया शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।