परबत्ता: तेलियाबथान के मध्य विद्यालय में शिक्षक की पिटाई से 10 वर्षिया घायल छात्रा पहुंची अस्पताल, स्थिति बनी गंभीर, किया रेफर
तेलियाबथान में एक शिक्षक के द्वारा एक किशोरी छात्रा की बेरहमी से पिटाई किए जाने की सूचना है, जिससे वह लगातार बेहोश हो गंभीर स्थिति का रुप लिए हुई है। उक्त छात्रा तेलिया बथान गांव के राज किशोर मंडल की 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी है, जो मध्य विद्यालय तेलिया बथान गांव के चतुर्थ वर्ग की छात्रा है। घायल छात्रा की स्थिति बिगड़ते देख रेफर किए गए हैं।