लुण्ड्रा: नव दुर्गा सेवा समिति सोहगा करजी बकालो ने आगामी दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की
Lundra, Surguja | Sep 16, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे नवदुर्गा सेवा समिति सोहगा करजी बकालो कि आगामी दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में समिति के सभी सदस्य पूर्ण उत्साह के साथ उपस्थित रहे।