हसपुरा: मां दुर्गा के कलश विसर्जन को लेकर निकाली गई शोभायात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
हसपुरा बाजार के बड़ी फिल्ड, पटेल चौक दुर्गा मंदिर, मेन बाजार, नरसंन रोड, सीएचसी अस्पताल परिसर सहित विभिन्न गांव में दुर्गा स्थल पर स्थापित कलश का विसर्जन गुरूवार की सुबह गाजा बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे। कलश,विसर्जन छठि अहरा तालाब में नम आंखों से किया गया।